50 से 60 कंपनियां आयेंगीं युवाओं को रोजगार देने
ग्वालियर। ग्वालियर में रोजगार मेले का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में दिनांक 9 अगस्त 2024 को आयोजित होगा। रोजगार मेले में 50 से 60 कंपनियां बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये आयेंगीं। रोजगार मेले में लगभग 5 हजार बेरोजगार युवक – युवतियां शामिल होने की संभावना है। मेले के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक-युवतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इसके साथ ही बाहर से आने वाली कंपनियों के लोगों को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु अलग-अलग स्टॉल उपलब्ध कराए जाएं।
बैठक में डीपीएम एनआरएलएम, जिला पंचायत, सहायक प्रबंधक उद्योग, आईटीआई कॉलेज के प्रतिनिधि, नगर निगम एनयूएलएम के प्रभारी अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित थे।