मंडला। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भारत ज्योति हा0से0 स्कूल मण्डला में बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध विषय पर विधिक जागरूकता एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला, हेमराज सनोडिया तृतीय जिला न्यायाधीश, प्राचार्य शैलेष पटेल, फादर डोमनिक, प्रवीण कुमार वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, शिक्षकगण एवं बच्चों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रवीण कुमार सिन्ह जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने विद्यार्थी जीवन में इस लक्ष्य के साथ अध्ययन करना चाहिए कि वे अपने माता-पिता को जो उनके जीवन के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं, उन्हें हर एक सुख-सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास करते हैं, उन्हें अपनी सफलता के माध्यम से गौरवान्वित करें तथा संविधान में दिये हुए नागरिकों के मूल अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का पालन करें तथा दूसरों को उनके पालन किये जाने हेतु प्रोत्साहित करें। छात्राओं में अपने सहपाठियों के प्रति सहयोग की भावना होना अत्यंत आवश्यक है। यदि आपका कोई सहपाठी अध्ययन में कमजोर या उसे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो विद्यार्थीगण एक दूसरे का सहयोग करते हुए उसकी कठिनाई दूर करने का प्रयास करें तथा अध्ययन में उसकी सहायता करें।

हेमराज सनोडिया तृतीय जिला न्यायाधीश ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाना ही हमारी जवाबदारी नहीं है अपितु उनका संरक्षण करना भी आवश्यक है जिससे हमें ऑक्सीजन मिलती है ऑक्सीजन की पूर्ति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने व बढ़ते तापमान पर नियंत्रण रखने के लिए हमें वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाये जाने एवं उनके संरक्षण के प्रयास करें व प्रत्येक परिवार द्वारा कम से कम 5 पौधे लगाये जाने एवं प्रमुख तौर पर आम, नीम, पीपल, बरगद, जामुन के पौधों को लगाये जाने की अपील की है।
