22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशशासन की मंशा के अनुसार सफाईकर्मियों को लाभांवित किया जाए-आयोग अध्यक्ष श्री...

शासन की मंशा के अनुसार सफाईकर्मियों को लाभांवित किया जाए-आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया

विदिशा। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने आज गुरूवार को सफाई कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दो के समाधान हेतु जारी नवीन सर्कुलर की जानकारियां विदिशा में आयोजित समीक्षा बैठक में ली है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार नवीन जारी आदेशो का अक्षरशः परिपालन सुनिश्चित कराते हुए सफाई कामगारो को लाभंावित किया जाए। कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट सहित अन्य अधिकारी व सफाई कामगार, संगठनो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

आयोगाध्यक्ष करोसिया ने इन्दौर में सफाई कामगारो के लिए किए गए नवाचारो को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य जिलो में भी उसे लागू किया जाए। नवाचार के तहत सफाई कामगारो को विभिन्न संसाधनो की सहूलियते शासकीय योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है। समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने सफाई कामगारो व उनके आश्रित परिजनों के पुर्नत्थान हेतु किए जाने वाले कार्यो पर जोर दिया है। आयोगाध्यक्ष श्री करोसिया ने सफाई कामगारो को मिलने वाला मासिक वेतन भत्ते, एनपीएस, अनुकंपा नियुक्ति, रिक्त पदों की पूर्ति, पेंशन, पीएफ, ईएसआई, बस्ती विकास, सामुदायिक भवन, आउटसोर्स कर्मचारियों की जानकारी एवं ठेकेदारों के अनुबंध की गहन समीक्षा की।

   आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावासों, परिषदों तथा अन्य विभागों में कार्यरत स्वीपरों के संबंध में उन्हें शासन के किस नियम के आधार पर वेतन दिया जा रहा है की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विदिशा जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत स्वीपरों को दिए जा रहे मासिक वेतन तथा छात्रावासों में दिए जा रहे वेतन में अंतर पाए जाने पर इस संबंध में विसंगतियां दूर कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यदि कहीं कोई स्वीपर 180 घंटे से अधिक कार्य करता है तो शासन द्वारा जारी किए गए नियमानुसार ईपीएफ की राशि काटे जाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि कर्मचारियों को सुविधाएं मुहैया हो सकें।

   आयोग अध्यक्ष करोसिया ने जिले की सभी नगर पालिकाओं व नगर परिषदों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मियों तथा ठेके पर कार्य कर रहे कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मौजूद सभी नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों ने इस संबंध में बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी अस्पतालों में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी व ठेके पर कार्य कर रहे कर्मियों की जानकारी, मेडिकल कॉलेज में कार्यों का संपादन कर रहे कर्मियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिस पर आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया ने शासन की गाइडलाइन अनुसार कर्मियों को रखा जाकर समय सीमा में वेतन भुगतान कराए जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। नगर पालिकाओं में रिक्त पदों के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई है।

    आयोग अध्यक्ष करोसिया में नगर पालिकाओं में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों व सफाई कर्मियों को प्रतिमाह किए जाने वाले वेतन भुगतान के संबंध में कहा कि कर्मचारियों को माह की एक से पांच तारीख के मध्य वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सफाई कामगारों को आवास उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। इस संबंध में सफाई कामगारों के आवासहीन परिवारों को आवास मुहैया कराए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ताकि सफाई कामगार वर्ग के परिवारों को सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने सफाई कामगारों के लिए सामुदायिक भवन इत्यादि संबंध में भी निर्देश दिए हैं।

   आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया ने नवीन दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए बताया कि जिले के निकाय क्षेत्रो में कार्यरत विनियमित कर्मियों की मृत्यु हो जाने पर 2 लाख 25 हजार तथा दैनिक वेतन भोगी की मृत्यु पर 1 लाख 25 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाना भी सुनिश्चित करें प्रतिमाह चार छुट्टी कर्मियों को दी जाए। बैठक मे दिए गए सम्पूर्ण मुद्दों पर कार्यवाही कर इसकी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्षों से जो कर्मचारी विभागों में कार्य कर रहे हैं और उन्हें शासन के नियम व गाइडलाइन अनुसार समयावधि पूर्ण हुई है उन्हें एक माह की अवधि में नियमानुसार स्थाई कराए जाने की कार्यवाही कर आयोग को रिपोर्ट भेजें। अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में भी समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

    कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया को आश्वस्त कराते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि बैठक में दैनिक वेतन भोगियों, संविदा कर्मियों तथा ठेके पर रखे गए कर्मचारियों को वेतन भुगतान से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु दिए गए निर्देशों पर विभागों के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह अमल किया जाएगा। जिले की टीम की तरफ से उन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी विषय संवेदनशील हैं इन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। साथ ही प्रति सोमवार होने वाली लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में भी इस विषय को एजेंडा के रूप में शामिल कर कार्यवाही की जाएगी।

   कलेक्टर श्री वैद्य ने बैठक में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी उन्होंने समय सीमा में इस संबंध में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  बैठक में संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी जाबिर खान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर पालिका व नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!