
जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में गुरूवार 25 जुलाई को सुबह 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है।
