मंडला। श्रवण बाधित एवं मानसिक रोग संबंधी दिव्यांगजनों की जाँच एवं प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर का आयोजन 26 जुलाई 2024 को जिला चिकित्सालय मण्डला में किया जा रहा है। शिविर में डॉ. ज्योति शिल्पा नेल्सन, ईएनटी विशेषज्ञ एवं डॉ. विद्यारतन बरकड़े, मनोरोग चिकित्सक जिला चिकित्सालय जबलपुर सेवाएं प्रदाय करेंगे। इस शिविर में ऐसे श्रवण बाधित एवं मनोरोग संबंधी दिव्यांगजन जिनके प्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया जाना है अथवा नये प्रमाण पत्र बनना है, वे 26 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय मण्डला में उपस्थित हो सकते हैं तथा श्रवण बाधित दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आडियोमेट्री कराने के उपरांत डॉ. नेल्सन द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सभी दिव्यांगजन आवश्यक दस्तावेज तथा आधार कार्ड, समग्र आई.डी., दो फोटो, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) आदि साथ में लेकर आ सकते हैं।