
मंडला। यातायात जागरूकता हेतु परिवहन विभाग मण्डला के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) मण्डला में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आई.टी.आई. के 46 विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाये गये। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी दी गई। साथ ही मोटरसाईकिल चलाते समय हेलमेट पहनने एवं कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की उपयोगिता बताई गई।
