संभागीय आयुक्त ने संभाग के जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर अभियान की समीक्षा की
संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ न्यायालयों का अनिवार्यत: करें निरीक्षण
ग्वालियर। राजस्व अभियान 2.0 का क्रियान्वयन ग्वालियर संभाग में गंभीरता से किया जाए। राजस्व के जो भी प्रकरण लंबित हैं वह अभियान के तहत निराकृत हों। जिला कलेक्टर अपने-अपने जिले की निरंतर मॉनीटरिंग कर प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर संभाग के सभी जिला कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उक्त संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने ग्वालियर संभाग में पदस्थ सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी न्यायालयों का आगामी दो दिनों में अनिवार्यत: निरीक्षण कर उक्त आशय का प्रमाण-पत्र भी जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत करें। तहसीलों के निरीक्षण के दौरान अगर यह पाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी अपने अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि आरसीएमएस में दर्ज सभी प्रकरणों की सूची निकालकर राजस्व न्यायालयो में रखी जाए, ताकि न्यायालय में उपलब्ध प्रकरण और आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का मिलान कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टरों से भी अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने जिले में संबंधित राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। इसकी निरंतर मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगह देखने में आया है कि राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरण संपूर्ण दस्तावेज के साथ पटवारियों को दे दिए जाते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। कोई भी न्यायालय में दर्ज प्रकरण किसी भी पटवारी को नहीं दिया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा बैठक में ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अपने जिले की रणनीति और अभियान के तहत अब तक किए गए कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार दतिया कलेक्टर संदीप माकिन, शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, गुना कलेक्टर सतेन्द्र सिंह, अशोकनगर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने अपने-अपने जिले में राजस्व अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।