मण्डला। जिले में इस वर्ष 1 जून से 25 जुलाई 2024 के दौरान 685.4 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 567.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 118.1 मिलीमीटर अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जुलाई 2024 को मंडला में 35.8 मि.मी., नैनपुर में 38.8, बिछिया में 30.6, निवास में 58.4, घुघरी में 11.7 एवं नारायणगंज में 10.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 25 जुलाई 2024 को 30.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
