26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशमुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने किया 83.19 करोड़ की लागत से निर्मित भव्‍य...

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने किया 83.19 करोड़ की लागत से निर्मित भव्‍य कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर का लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव के शुभारंभ के पूर्व विगत दिवस नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्‍चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर का लोकार्पण किया।

जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा घंटाघर के पास 2.5 एकड़ भूमि पर उक्‍त भवन का निर्माण किया गया है। इस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर की लागत 83.19 करोड़ है। जिसमें 900 व्यक्यिों के बैठने के लिए एक भव्य ऑडिटोरियम, 200-300 व्यक्यिों की बैठक व्यवस्था वाले दो सम्मलेन हॉल, 500 क्षमता के ओपन एक्सिबीशन एरिया, ऑफिस एरिया, कैफे एवं पार्किंग इत्यादि का निर्माण किया गया है। ग्रीन बिल्डिंग के लिये पंजीकृत कर यह बिल्डिंग 5 स्टार ग्रीन रेटिंग की होगी जिससे उर्जा की बचत होगी। इस परियोजना के साथ ही 42 कमरों का होटल ब्लॉक भी सम्मिलित है, जिसमें रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल, जिम, स्पा जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कल्चरल सेंटर में होने वाले बड़े आयोजनों में ठहरने की व्यवस्था इस होटल ब्लॉक में है। कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर एवं होटल ब्लाक आपस में एक ब्रिज के माध्यम से जुड़े हुए हैं। जहां विगत दिवस 20 जुलाई को रीजनल इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव आयोजित कर निवेशकों को आकर्षित किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी संपतिया उइके, एमएसएमई मंत्री चैतन्‍य कुमार कश्‍यप, पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल, सांसद आशीष दुबे, राज्‍य सभा सांसद सुमित्रा वाल्‍मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, विधायक अजय विश्‍नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े, नीरज सिंह ठाकुर सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक तथा कमिश्‍नर अभय वर्मा, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्‍य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती प्रीती यादव सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!