
आवेदकों को दी गई नामांतरण आदेश के साथ खसरा-नक्शा की अद्यतन प्रति.
जबलपुर। नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले में आज रविवार से तहसील मुख्यालयों पर जुलाई माह के दो दिवसीय शिविर प्रारंभ हुये। नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये लगाये जा रहे दो दिनों के जुलाई माह के दूसरे शिविरों में नामांतरण आदेश के साथ आवेदकों को खसरा-नक्शा की अद्यतन प्रतियां भी प्रदान की गई हैं। सोमवार 22 जुलाई को दूसरे दिन भी शेष रहे गये प्रकरणों का निराकरण कर आवेदकों को नामांतरण आदेश के साथ खसरा-नक्शा की सुधारी गई प्रतियां सौंपी जाएंगी।

ज्ञात हो कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण को गति देने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण हेतु हर माह प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर दो-दो शिविरों के आयोजन के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर तहसील स्तर पर लगाये जा रहे जुलाई माह के दूसरे शिविरों में निराकरण के लिये रखे जाने वाले प्रकरणों की सूची अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार कर पूर्व में ही सार्वजनिक की जा चुकी थी। दो दिनों के इन शिविरों में नामांतरण के रखे गये प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा और आवेदकों को खसरा और नक्शा की अद्यतन प्रति भी प्रदान की जायेगी। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांतरण के अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिये तहसील मुख्यालयों पर लगाये जा रहे माह के दूसरे शिविरों में पहले दिन तहसील सिहोरा में 163, आधारताल में 419, गोरखपुर में 196, रांझी में 197, जबलपुर में 376 तथा पनागर तहसील में 160 प्रकरण का निराकरण किया गया।
