25.9 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशमजबूत राष्ट्र के लिये अनुशासन व समर्पण का पाठ पढ़ा रही है...

मजबूत राष्ट्र के लिये अनुशासन व समर्पण का पाठ पढ़ा रही है एनसीसी – मंत्री श्री कुशवाह

एनसीसी वार्षिक शिविर का हुआ भव्य समापन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

ग्वालियर। मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए अनुशासन, राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं युवा पीढ़ी का सर्वांगीर्ण सशक्तिकरण जरूरी है। एनसीसी इस काम को बखूबी ढंग से कर रही है। इस आशय के विचार उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। श्री कुशवाह एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कम्पू में आयोजित हुए एनसीसी के आठवें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि कैडेट के व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास के लिये एनसीसी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

          शनिवार की देर शाम ग्रुप कम्पू स्थित मुख्यालय में एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में रंग और जीवंतता भरकर समा बांध दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में कैडेटों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कैडेटों के विविध कौशल का जश्न मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट्स के उत्साह और रचनात्मकता से दर्शकों का मन मोह लिया।  

          समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने कैडेटों के समर्पण और उपलब्धियों की सराहना करते हुए पुरस्कार प्रदान किए। शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, फायरिंग, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को इस अवसर पर सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए। असाधारण नेतृत्व और टीम वर्क का प्रदर्शन करने वालों को भी विशेष पुरस्कार दिए गए।

          कैंप कमांडेंट कर्नल डीएस वर्मा ने स्वागत उदबोधन दिया। शिविर के महत्व और प्रशिक्षण अवधि के दौरान कैडेटों की उपलब्धियों पर एफओ मनोज कुमार उपाध्याय ने प्रकाश डाला। अंत में डिप्टी कैंप कर्नल श्री आकाश शर्मा द्वारा पूरी बटालियन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

इंटर ग्रुप कॉम्पटीशन शुरू, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स लेंगे हिस्सा

          कर्नल डीएस वर्मा ने बताया कि इस शिविर के दौरान शूटिंग प्रतियोगिता चयन और थल सेना कैम्प शिविर चयन के लिए गतिविधियाँ आयोजित हुईं। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला के देख रेख में शूटिंग टीम और थल सेना टीम के लिए 34 -34 कैडेट का चयन हुआ हैं।

          सर्विस शूटिंग इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के लिए कुल 6 ग्रुप मुख्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, भोपाल व रायपुर ग्रुप की टीमें 22 जुलाई से ग्वालियर ग्रुप मुख्यालय के मार्गदर्शन में और 8 मप्र बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल के नेतृव में इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेंगीं। थल सेना शिविर के लिए 34 कैडेट्स रायपुर के लिए रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!