ग्रामीणों की समस्याओं के निराकर
ग्वालियर। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार बीते रोज घाटीगांव जनपद के ग्राम पिपरौली एवं सातऊ पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों के साथ बैठकर उनकी कठिनाई व समस्यायें सुनीं। साथ ही सभी से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अपने गांव में बढ़-चढ़कर पौधे रोपने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जब तक पौधे पड़ न बन जाएं तब तक उनकी रक्षा भी करते रहें।
ग्रामीण अंचल के भ्रमण के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने स्मार्ट सिटी केंपस में दिव्य दृष्टि एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांगों के लिए संचालित इंक्यूवेशन ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों व संस्था के सदस्यों से संवाद कर दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।