भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा पहुंचे और आम लोगों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा आगमन पर गणमान्य नागरिकों ने फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने धन्यवाद रैली में शामिल होकर अमरवाड़ा के लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने अमरवाड़ा के लोगों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर फूलों की वर्षा की और उनका आत्मीय अभिवादन किया।
विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इनमें बंजारा समाज, ग्रामीण मंडल, लोधी समाज, ऑटोमोबाइल यूनियन, विश्वकर्मा समाज, ठिलिया संघ, वंशकार समाज, ड्राइवर यूनियन, ठाकुर समाज, यादव समाज, सूर्यवंशी समाज, चौरसिया समाज, सोनी समाज, जैन समाज, मालवीय समाज, पंजाबी समाज, व्यापारी मंडल, नेमा समाज, चिरौंजी व्यापारी, गर्मेटा समिति, सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ, सरपंच संघ, नगरपालिका कर्मचारी, नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षद व मेहरा समाज सहित अन्य संगठन शामिल थे।
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, संतोष पारिक, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।