राजस्व महाअभियान 2.0 के संबंध में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सम्पन्न
मंडला। राजस्व महाअभियान 2.0 के संबंध में आयोजित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देशित किया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग में लम्बित प्रकरणों को निराकृत करते हुए राजस्व अभिलेखों में आवश्यकतानुसार सुधार करें। राजस्व अभिलेखों को त्रुटिरहित बनाएं। अभियान के दौरान राजस्व संबंधी नए प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करते हुए उनके निराकरण की कार्यवाही करें। ऑफलाईन प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। नक्शों में आवश्यकतानुसार संशोधन करें। उन्होंने इस अभियान को परिणाममूलक बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष से कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, समस्त एसडीएम तथा तहसीलदार शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देशित किया कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों से पारित आदेशों का अभियान चलाकर पालन कराएं। राजस्व महाभियान के दौरान कमिश्नर, कलेक्टर, अपर कलेक्टर तथा एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार की तहसीलों का शतप्रतिशत निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित करें कि सभी राजस्व न्यायालयों में आरसीएमएस की व्यवस्था विधिवत लागू है और कोई भी प्रकरण ऑफलाईन नहीं है। इस दौरान पूर्व में जारी आदेशों के अमल की भी जांच करें। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि 30 जून 2024 की स्थिति में समय सीमा पार कर चुके प्रकरणों को चिन्हित करें तथा नियमित सुनवाई कर उन्हें निराकरण करें। सभी पटवारी अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। मुख्यालय में नहीं रहने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करें। उन्होंने नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण, नक्शे में सुधार, समग्र ईकेवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।