सीहोर। लंबित पेंशन प्रकरणो एवं आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के सभी स्वत्वओं एवं पेशन सेवानिवृति के साथ ही मिले। कलेक्टर श्री सिंह तथा अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह एक-एक लंबित पेंशन प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश है, कि सेवानिवृत्ति के 02 वर्ष पूर्व से शासकीय कर्मचारियों के सेवा अभिलेख पूर्ण करने की कार्यवाही प्रांरभ की जावे तथा सेवानिवृत्ति के अंतिम 06 माह मे पेंशन प्रकरण पूर्ण कर जिला पेंशन अधिकारी को प्रेषित किया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कई विभागो के द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन प्रकरण प्रस्तुत नहीं किये जाते एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में भी रूचि नहीं ली जा रही है जिससे सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर पेंशन एवं पीपीओ प्राप्त नहीं हो पाते। कलेकटर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर जिला पेंशन कार्यालय को भेजें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, जिला कोषालय अधिकारी आरके जाटव सहित सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित रहे।