आरडी कॉलेज में होगा कार्यक्रम
मंडला। रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला का मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 54 महाविद्यालयों के साथ कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। इन महाविद्यालयों का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इन्दौर से 14 जुलाई 2024 को दोपहर 1:30 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
जिला स्तर का कार्यक्रम रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके वर्चुअली शामिल होंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा सुना जाएगा। रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर मंडला को प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त होने से महाविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार होगा। कॉलेज में नवीन संकाय खोले जाने के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाएं भी प्रारंभ की जाएंगी तथा निर्माण कार्य भी कराएं जाएंगे। साथ ही विद्यार्थियों के लिए बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।