कलेक्टर श्रीमती चौहान की मौजूदगी एवं संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा डॉ. शुक्ला की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की 60वी बैठक
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय
ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय समूह की एमआरडीयू (मल्टी रिसर्च डिस्प्लिनरी यूनिट) में साइंटिस्ट व पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती की जायेगी। जल्द ही विज्ञापन निकालकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस आशय का निर्णय कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी एवं संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा डॉ. भूपेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 60वी बैठक में लिया गया। साथ ही जयारोग्य चिकित्सालय समूह में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं चिकित्सा महाविद्यालय व विद्यार्थियों के हित में भी कार्यकारिणी समिति की बैठक में अहम निर्णय लिए गए।

शुक्रवार को यहाँ गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में जीआर मेडीकल कॉलेज के अधीष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़, जेएएच समूह के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. सुधीर सक्सेना तथा प्राध्यापक मेडीसिन डॉ. अर्चना कंसल, विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी डॉ. पंकज यादव, विभागध्यक्ष ईएनटी डॉ. व्ही पी नार्वे, विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, माइक्रो बायोलॉजी के प्राध्यापक डॉ. के पी रंजन, सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विद्याशंकर गुप्ता एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण सहित कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. के पी रंजन ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक में मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभी मुद्दों, पूर्व में पारित बजट एवं विद्यार्थियों, महाविद्यालय व अस्पताल के उन्नयन से संबंधित सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही विभिन्न प्रस्तावों को शासन के प्रावधानों के तहत स्वीकृति दी गई। कार्यकारिणी समिति की बैठक से पहले संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र शुक्ला ने हजार बिस्तर अस्पताल एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया।
