
दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने एक पेड़ माँ के नाम चिन्हित जगह पर लगाये जाने वाले पौधों का स्थल निरीक्षण किया। जिसमें उन्हाेंने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि 14 जुलाई को सभी एकत्र होकर चिन्हित किये गए स्थानों पर पौधारोपण कर वायुदूत एप पर पौधे के साथ फोटो अपलोड़ करें। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर पानी की सुविधा एवं सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाये। एक पेड़ माँ के नाम एवं पौधरोपण अभियान के लिए कलेक्टर माकिन द्वारा जिन स्थानों का चिन्हांकन कर संबंधित विभाग, संस्थाओं एवं समाजसेवियों को जिम्मेदारी सौंपी है उनमें सिटी पार्क दतिया के लिए प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन, झांसी चुंगी पुल के नीचे रोटी क्लब दतिया, गर्ल्स कॉलेज दतिया के लिए नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद, सखी बाबा मुक्तिधाम के सामने मीरा परशुराम सेवा समिति दतिया (प्रबंधन) टोल प्लाजा दतिया (मैंटेनेंस), मेडीकल कॉलेज डीन मेडीकल कॉलेज दतिया, स्मृति वन दतिया हरित धरा सेवा समिति दतिया, रतन मेगा मॉल परिसर अमित अग्रवाल, सखी बाबा के पास स्थित पहाड़ी मीरा परशुाम सेवा समिति दतिया, राजघाट कॉलोनी सिंचाई कार्यालय के पास मीरा परशुराम सेवा समिति दतिया, वेटनरी कॉलेज दतिया डीन वेटनरी कॉलेज दतिया, नवीन कलेक्ट्रेट परिसर फेस – 1 जिला पंचायत दतिया एवं आजीविका मिशन, नवीन कलेक्ट्रेट परिसर फेस – 2 वन मण्डलाध्किाारी दतिया, नवीन कलेक्ट्रेट परिसर फेस – 3 कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग दतिया, न्यू लॉ कॉलेज दतिया क्रीड़ा भारती एवं रामनाथ पब्लिक स्कूल, पुराना लॉ कॉलेज दतिया भारत विकास परिषद दतिया, एग्रो सॉल्वेन्ट पीताम्बरा पीठ परिसर दतिया प्रबंधक पीताम्बरा पीठ दतिया, जिला चिकित्सालय दतिया डायरेक्टर रावतपुरा कॉलेज दतिया, एक पट सरकार मंदिर परिसर के पास भारत विकास परिषद के नाम शामिल है।
