मंडला। हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र छोटी खैरी मण्डला में डीबीटी सक्षमता, पीएमएमवीवाई लाभार्थियों के साथ योजना से संबंधित चर्चा की गई। साथ ही गर्भवती महिला एवं महिला श्रमिकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।