गिरानीदास की दिव्यांगता के दर्द को ट्राईसिकल ने दूर कर दिया है
मंडला। मंडला जिले के ग्राम पंचायत सिझौरा निवासी, दिव्यांग गिरानी दास को ट्राइसिकल मिलने से वह बहुत प्रसन्न है। ट्राईसिकल से उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए सहूलियत हो रही है। दिव्यांग गिरानी दास ने बताया कि उसके दिव्यांग हो जाने पर उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में बहुत कठिनाई होती थी। उसे हाट बाजार, मेहमान और शासकीय कार्यालयों में आने जाने के लिए किसी न किसी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती थी। जब किसी व्यक्ति की मदद नहीं मिलती थी, तो वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक आ जा नहीं सकता था। वह अपनी दिव्यांगता को लेकर बहुत दुःखी था। उसके पास इतने रूपए-पैसे भी नहीं थे, कि वह स्वयं के लिए ट्राइसिकल खरीद सके।
गिरानी दास ने बताया कि उसे ग्राम पंचायत के द्वारा सूचना मिली कि उसे एक ट्राईसिकल प्रदान की जाएगी। जिससे वह बिना किसी कठिनाई के एक स्थान से दूसरे स्थान तक आ-जा सके। उसने बताया कि उसे ग्राम पंचायत के द्वारा एक ट्राइसिकल प्रदान की गई है। जिससे उसे अपनी दिव्यांगता महसूस नहीं हो रही है ट्राइसिकल से वह अब अपनी दैनिक दिनचर्या के लिए आसान सफर कर रहा है। गिरानी दास ने बताया कि वह ट्राइसिकल पाकर बहुत प्रसन्न हैं। ट्राईसिकल से वह अब अपने कार्यों के लिए हाट-बाजार, दुकान व शासकीय कार्यालयों तक आसानी से आ-जा रहा है। ट्राइसिकल ने गिरानी दास की दिव्यांगता के दर्द को दूर कर दिया है। वह इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहा है।