अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी शिविर में पहुँचे 151 आवेदक, शिविर में 2 आवेदकों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र
मंडला। अनुकंपा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों के निराकरण तथा वर्तमान स्थिति से आवेदकों को अवगत कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। जिला योजना भवन में आयोजित इस शिविर में 151 आवेदक उपस्थित हुए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी आवेदकों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया तथा आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा बतलाई गई। इस शिविर में 2 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करते हुए पात्र अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। इस दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी, शाखा प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
शिविर में लगाए गए विभागवार काउंटर्स में आवेदकों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, जिले में रिक्त पदों की स्थिति से अवगत कराया गया। पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करने अथवा वांछित पद रिक्त न होने की स्थिति पर आवेदकों को आवेदित पद बदलने सहित अन्य विकल्पों के चयन के लिए अवसर प्रदान किए गए।
शिवम तथा योगेन्द्र को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र
जिला योजना भवन में आयोजित अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित शिविर में 2 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण करते हुए आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जानकारी के अनुसार शिवम कछवाहा पिता स्व. शिवनंदन कछवाहा निवासी चिरईडोंगरी नैनपुर तथा योगेन्द्र सिंह मार्को पिता शैलेष मार्कों निवासी आंगन तिराहा महाराजपुर मंडला के प्रकरणों की समीक्षा तथा अनुकम्पा नियुक्ति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शिविर स्थल पर ही दोनों आवेदकों को सामाजिक न्याय विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। दोनों आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उनसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की समझाईश दी।
धन्यवाद.. जिला प्रशासन
आज सम्पन्न हुए शिविर में आवेदकों को वर्षों से लम्बित उनके प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बतलाया है। आवेदक संदीप कुमार नंदा ने बतलाया कि शिविर में समक्ष में चर्चा की गई, प्रकरण में जो भी दस्तावेजों की आवश्यकता थी मेरे द्वारा तत्काल प्रस्तुत कर दिए गए हैं, रिक्तियाँ होने पर मुझे तत्काल नियुक्ति मिलेगी। इसी प्रकार राजेश कुमार मरावी ने बताया कि मेरे प्रकरण में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं जल्द ही मुझे नियुक्ति प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। इसी प्रकार रविन्दा नेताम सहित अन्य आवेदकों ने भी शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब विश्वास हो गया है कि जल्द ही हमें नियुक्ति प्राप्त होगी।
नियमित कार्यवाही का कल्चर बनाएं – कलेक्टर
शिविर में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि भविष्य में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें। इस संबंध में नियमित रूप से कार्यवाही करने का कल्चर तैयार करें। आवेदक को पात्रता और नियमों से स्पष्ट रूप से अवगत कराएं। रिक्तियाँ प्राप्त होते ही आवेदकों को पात्रतानुसार नियुक्ति प्रदान करें। जिन प्रकरणों में आवेदक ने पद बदलने के लिए अपनी सहमति दी है उन पर तत्काल कार्यवाही करें। कलेक्टर ने भोपाल में लम्बित प्रकरणों का लगातार फॉलोअप करते हुए एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।