26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशस्वतंत्र पत्रकार संगठन मण्डला ने एक पेड़ मां के नाम के तहत्...

स्वतंत्र पत्रकार संगठन मण्डला ने एक पेड़ मां के नाम के तहत् लगाए 1001 पौधे

मंडला । स्वतंत्र पत्रकार संगठन मंडला आज एक पौधा मां के नाम अभियान में शामिल हुआ संगठन द्वारा आज 9 जुलाई को लिंगापौंडी घाट से लगे भाग में पौधो का रोपण किया गया वन विभाग के विशेष सहयोग से हुए इस पौधरोपण अभियान में पधाधिकारी व सदस्यो के अलावा निजी एवम शासकीय स्कूल के बच्चो एवम रोटरी क्लब मण्डला मेकल के सदस्यों द्वारा पौधो का रोपण किया गया । पौधरोपण का कार्यक्रम सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला ।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्र पत्रकार संगठन मण्डला द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सी.आर.पी.एफ की 148वीं बटालियन, पुलिस लाइन मंडला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिंगा पौंडी मांटफोर्ट विद्यालय मण्डला महर्षि विद्या मंदिर मण्डला अमल ज्योति विद्यालय मण्डला स्काउट गाइड एवं अन्य विद्यालय के बच्चों द्वारा मण्डला डिण्डोरी मार्ग पर स्थित ग्राम लिंगा पोंडी में एक पेड़ मां के नाम के तहत् वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्र पत्रकार संगठन से राकेश झा कपिल वर्मा अखिलेश अग्रवाल सावन सिंह ठाकुर दीपक जाट पूजा ज्योतिषी विजय साहू लखन भांडे श्रीवन मंडल अधिकारी पश्चिम सामान्य वन मंडल मंडला के निर्देशन में अजय बकोड़े वन परिक्षेत्र अधिकारी मंडला विवेक ठाकुर बीट प्रभारी पौड़ी फागुलाल पन्द्रो परिक्षेत्र सहायक पौड़ी पुरुषोत्तम झरिया वनरक्षक जितेंद्र मरावी वनरक्षक देवन सिंह टेकाम अध्यक्ष ग्राम वन समिति पौड़ी मनोहर परस्ते स्थाई कर्मी पौड़ी व अन्य वन स्टाफ के साथ साथ स्काउट गाइड से दिनेश दुबे पर्यावरण विद आरके छतरी अखिलेश चंद्रोल राकेश शुक्ला डॉ उपेंद्र शुक्ला प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर मोंटफोल्ड स्कूल से ब्रदर बिनु चेरियन निर्मला मारिया प्राचार्य अमल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजपुर गीता काल्पिवार अध्यक्ष रोटरी क्लब मंडला मेंकल मोना जैन अध्यक्ष इनर व्हील क्लब मंडला सुरेश चौधरी अजय खोत प्रस्सन सराफ शशि पटेल 148 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा उप कमाण्डेन्ट मनोरंजन कुमार एवं 148 बटालियन के अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान वुमन राइट्स प्रोटक्शन सेल जिला टीम मंडला से जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा श्रीवास्तव एक्टिव टीम मेम्बर श्रीमती नहिद तबस्सुम श्रीमती सरिता महान श्रीमती सरोज सोनी श्रीमती ग्यारसी कुशराम श्रीमती चन्द्रकला कछवाहा सुश्री साक्षी दुबे समाजसेवी रंजीत कछवाहा बंटी ठाकुर राजेश जोशी कमलेश सोनी सोनू भल्लवी अध्यक्ष जनपद पंचायत मंडला आदि ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई । स्वतंत्र पत्रकार संगठन ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!