15.1 C
Mandlā
Thursday, February 6, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशसफलता की कहानी

सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से पक्का मकान पाकर खुजरो बाई प्रसन्न हुई

             मण्डला जिले के ग्राम पंचायत जंतीपुर की निवासी खुजरो बाई बैगा प्रधानमंत्री जनमन योजना से पक्का भवन पाकर बहुत प्रसन्न है। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने उसके पक्के भवन में रहने के सपनों को साकार कर दिया है। खुजरो बाई बैगा ने बताया कि वह गरीब परिवार से है, और कच्चे मकान में निवास करती थी। कच्चे मकान में रहने पर वर्षाकाल में उसे बहुत असुविधा होती थी, बारिश की वजह से उसका घर-गृहस्थी का सामान खराब हो जाता था। प्रत्येक वर्ष बारिश से पहले घर की मरम्मत में बहुत पैसा खर्च हो जाता था। उसने बताया कि वह मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करती थी। गरीबी के कारण वह अपना पक्का मकान नही बना पा रही थी, पक्के मकान में रहना उसके लिए सपनों के समान था। खुजरो बाई ने बताया कि उसे ग्राम पंचायत के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 में उसका नाम प्रधानमंत्री जनमन योजना की सूची में आ गया है। योजना के तहत उसे तीन किस्तो में कार्य की प्रगति के आधार पर राशि सीधे उसके खाते में दी गई और मजदूरी का भी भुगतान किया गया। उसने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना से उसका पक्का मकान का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और वह इसमें निवास करने लगी है। खुजरो बाई ने बताया कि उसे शासन की अन्य योजना का भी लाभ मिल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, नल कनेक्शन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रमुख है।

         ग्राम जंतीपुर में खुजरो बाई शासन की इन योजनाओं का लाभ पाकर, शहरी जीवन जैसा महसूस कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना से बने पक्के मकान में रहने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!