24.5 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशबाल श्रम एवं बंधक श्रम उन्मूलन के लिए बनाएं प्रभावी कार्ययोजना -...

बाल श्रम एवं बंधक श्रम उन्मूलन के लिए बनाएं प्रभावी कार्ययोजना – श्रेयांश कूमट

जिला टॉस्कफोर्स एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

            सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट की अध्यक्षता में जिला टॉस्कफोर्स की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के समन्वय से संचालित करते हुए वातावरण तैयार करें। इस संबंध में विभिन्न सामाजिक तथा स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग प्राप्त करें। हॉटस्पॉट का चिन्हांकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। स्कूल तथा कॉलेज के आसपास सतत नजर रखें। सुनिश्चित करें कि शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास ड्रग्स, तम्बाखू सहित किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों का विक्रय नहीं होना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी औषधि निरीक्षक को निर्देशित करें कि दवा दुकानों में नशीली दवाएं कितनी मात्रा में हैं और यह दवाएं बिना चिकित्सीय परामर्श के दी तो नहीं जा रही हैं इसकी भी आकस्मिक जांच करें।

            सीईओ जिला पंचायत श्री कूमट ने निर्देशित किया कि रेल्वे स्टेशन के आसपास बालश्रम एवं भिक्षावृति रोकने, गाड़ी सुधारने वाले मैकेनिक की दुकानों में, ढाबा एवं छोटी दुकानों तथा उद्योग आदि में काम करने वाले बाल मजदूरों को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। बंधक श्रम के लिए श्रम विभाग को पंचायत एवं पुलिस विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए तथा अन्य जिले एवं अन्य प्रदेश में कार्यरत ऐसे श्रमिक जो बंधक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल मुक्त कराकर उनके पुर्नवास की कार्यवाही करें। संबंधित विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास क्षमा सराफ, श्रम अधिकारी श्री जैन, सीएमओ गजानंद नाफडे़, जिला व्यापार एवं उद्योग महाप्रबंधक नंदकिशोर वास्कल, एलडीएम सुजय कुमार एवं समाजसेवी रोचीराम गुरवानी सहित टास्कफोर्स से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!