
जनप्रतिनिधियों ने पिलाई बच्चों को खुराक

मण्डला। देश के पोलियो मुक्त हो जाने के बाद विश्व के अन्य देशों में वायरस पाए जाने के पश्चात इस वायरस से सुरक्षित रखने के लिए भारत के प्रत्येक ग्राम में रविवार 23 जून को एकसाथ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय में, नगर पंचायत अध्यक्ष बम्हनी मीना हरदहा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी बंजर में, जनपद अध्यक्ष मोहगांव जीएस भवेदी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ओरल खुराक देकर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, टीकाकरण आधिकारी डॉ. झारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
