35.1 C
Mandlā
Monday, June 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशकल पिलाई जाएगी नौनिहालों को पोलियो की दवा

कल पिलाई जाएगी नौनिहालों को पोलियो की दवा

मण्‍डला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश विगत 12 वर्ष पूर्व पोलियों मुक्त हो चुका है, जो आप सभी के प्रयासों से संभव हुआ है, किंतु विश्व स्तर पर “वाईल्ड पोलियों वायरस” का संक्रमण बच्चों में अभी भी हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है। पोलियों वायरस पुनः आने के खतरे को देखतें हुये समुदाय में पोलियों के विरूद्ध प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाये रखने की दृष्टि से भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान दिनांक 23 से 25 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

            प्रथम दिवस “पोलियों रविवार 23 जून 2024 को बूथ स्थापित कर, “दो बूंद जिंदगी की खुराक 0-5 साल के सभी बच्चों को प्रातः 8.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक पिलाई जायेगी। दूसरे एवं तीसरे दिन कार्ययोजना अनुसार टीमें घर-घर भ्रमण कर छूटे हुये बच्चों को आच्छादित करेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय. के. झारिया ने जानकारी दी कि पल्स पोलियों अभियान के लिये जिलें में समस्त आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। अभियान अंतर्गत जिलें में कुल 110560 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लियें कुल 1294 टीमों (बी टाईप 271 एवं सी टाईप 1023) का गठन किया गया है, साथ ही 74 ट्रांजिस्ट बूथ एवं 16 मोबाइल टीम बनाई गई है। जो अभियान दिवसों में समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाई जायेगी। अतः सभी जन समुदाय से अपील की जाती है, कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 23 जून 2024 पोलियों रविवार के दिन अपने नजदीकी पोलियों बूथ में ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलायें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!