25.9 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशग्रामीणों ने लिया नांदिया नाला को पुनर्जीवित करने का संकल्प

ग्रामीणों ने लिया नांदिया नाला को पुनर्जीवित करने का संकल्प

जल गंगा संवर्धन अभियान में किया जा रहा है गहरीकरण

          जल संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत मलारा में चिन्हित स्थानों पर नांदिया नाला के पुनर्जीवन के लिए गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मलारा के पोषक ग्राम कोटा में नांदिया नाला के तट पर ग्राम स्तरीय जल संसद एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण में ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नांदिया नाला के गहरीकरण में श्रमदान किया। नांदिया नाले के जिस क्षेत्र में श्रमदान कर नाले की गाद निकाली गई वहां झीर से पानी निकलने लगा। ग्रामीणों को विश्वास हो गया कि निरंतर गाद निकालने, गहरीकरण और चौड़ीकरण तथा बारिश के बाद जल रोकने के उपाय करने और सघन वृक्षारोपण करने से नाला बारहमासी हो जाएगा। गहरीकरण से निकाले गए गाद से नाला के तट के धार्मिक महत्व के पेड़ के चारों ओर अस्थाई चबूतरा बनाया गया।           दूसरे चरण में ग्राम स्तरीय जल संसद का आयोजन किया गया। जल संसद का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, मड़ईजर एवं परम्परागत, जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केंद्र ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुनीता परते, पूर्व सरपंच किशनलाल उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!