
विभाग द्वारा कार्यवाही का दिया जा रहा है आश्वासन, पर नही हो यही कार्यवाही
परिसर की शासकीय जमीन मे बन रहे अवैध मकान, गंदगी गाजर घास का बोल वाला
मण्डला – जिला मुख्यालय के नगर मे ही बिझिंया के पास टीसीपीसीकार्यालय में इन दिनों अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण अधिकांश यहां पर पदस्थ कर्मचारी के साथ सेवा निवृत्त हो चुकें कर्मचारियों ने अपने-अपने पक्के मकान बना लिए हैं यहीं नहीं इस भवन से लगी कीमती जमीन जो मुख्य मार्ग से लगी है यहां पर भी दुकान आदि के नाम पर अतिक्रमण किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि यह मामला यह सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को होने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हो यही है। जिससे इन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।जानकारी में हैं अतिक्रमण की शिकायत लगातार की जा रही है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मण्डला की यह सरकारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण से लोगों में आक्रोश पनप रहा है पर विभाग हाथ पर हाथ रखे तमाशा देख रहा है।

इस संबंध दो तीन बार सहायक आयुक्त से बात की गई तो उनके द्वारा जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन तो दिया पर क्या कारण है की कार्रवाई नही हो रही, विभागीय सूत्रों की मानें तो सहायक आयुक्त द्वारा जांच दल का गठन तो कर दिया है किन्तु जांच कब तक होगी यह कहा नही जा सकता क्योंकि इसके पूर्व मे भी तत्कालीन सहायक आयुक्त द्वारा यही बात कही थी किन्तु हाल ना निकल पाना संदेह के घेरे मे आता है। जिससे मेन रोड़ से लगी क़ीमत शासकीय जमीन मे कब्जा होते देखा जा रहा है, कुछ लोगों ने तो मेन रोड़ मे टीसीपीसी की जमीन मे दुकानें तैयार कर ली है, या फिर कुछ दूकानों के अन्दर ही अन्दर शासकीय जमीन मे अतिक्रमण कर दूकानों को बड़ा रूप दिया जा रहा है जिसका खुलासा जांच होने के बाद ही हो सकता है।
टीसीपीसी परिसर मे गाजर घास और गंदगी-
जहां एक ओर यहां बनें सरकारी भवन भी खंडर हो रहे है और उनके आसपास कब्जा हो रहा है वहीं दूसरी ओर चारों तरफ गाजर घास लहलहाती दिखाई दे रही है, तथा अन्य पेड़ों से यहां जंगल के माफिक दिखाई दे रहा है, गंदगी तो इस कदर फैली हुई है मानो ऐसा लगता है पूरे क्षेत्र का कचरा और मवेशियों की गोवर यही फेका जा रहा हो, जिससे यह प्रतीत होने लगा है की क्या यह बेशकीमती जमीन क्षेत्र के कचरा फेंकने के लिए है। टीसीपीसी के भवन की खिड़की दरवाजे चोरी जाने की जानकारी आ रही है और इसकी बाउंड्री वॉल से मवेशियों का गोवर फेका जा रहा है।
क्षेत्र के लोगों की जिला प्रशासन से मांग है यहां हो रहे कब्जे जल्द हटाया जाये और परिसर की सफाई कर कर विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार यह जमीन का उपयोग शासन के हित किया जाये अन्यथा वह दिन दूर नही की पूरी टीसीपीसी एक दिन इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे मे ना आ जाये।
इनका कहना है – जांच दल गठित कर दिया गया है, तहसीलदार को जांच हेतु प्रतिवेदन जा चुका, जैसे जांच का प्रतिवेदन आयेगा, तुरंत कार्यवाही कर वहां बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जायेगा, जल्दी वहां शासकीय भवन बनने जा रहा है।
एल एस जगेत
सहायक आयुक्त
जनजाति कार्य विभाग, मण्डला
