जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम टिकरिया, पटेहरा में जल गंगा संवर्धन अभियान 2024 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा में सार्वजनिक पेयजल कूप मरम्मत कार्य चिहांकित किया गया जिसकी स्वीकृति ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों के परामर्श अनुसार दी गई। इसकी स्वीकृति राशि 40 हजार रूपए रखी गई। वर्तमान में मरम्मत कार्य प्रगतिरत है इस कार्य अभियान अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। उपरोक्त कूप के पेयजल एवं निस्तारी जल से ग्राम टिकरिया के 30 परिवारों को लाभ प्राप्त होगा।