कलेक्टर ने दिए आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश

जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुये उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। जनसुनवाई में 103 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांष कूमट, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम तिलेरी निवासी मंतो बाई ने सीमांकन के संबंध में, ग्राम सकवाह निवासी संदीप कछवाहा ने विवाह सहायता राषि का लाभ दिलाने के संबंध में, जामगांव निवासी दुर्योधन नरवरे ने गेहूं विक्रय के भुगतान के संबंध में, भुआ बिछिया निवासी निमिष कुमार ने त्रुटि सुधार के संबंध में, ग्राम देवगांव निवासी गिरधारी लाल झारिया ने संबल कार्ड का भौतिक सत्यापन एवं अनुग्रह सहायता का लाभ दिलाने से संबंधित आवेदन भी प्रस्तुत किए गए।