जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बीजाडांडी के ग्राम चरगांव कला में स्टाप डेम का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। स्टाप डेम के जीर्णोद्धार के लिए मनरेगा के अंतर्गत 55 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अमला द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्य में स्थानीय श्रमिकों का नियोजन किया गया है।