जल गंगा संवर्धन अभियान को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगरपालिका परिषद द्वारा जनसहयोग से पड़ाव स्थित वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई की गई। इस दौरान फिल्टर प्लांट के पूरे पानी को निकालकर उसकी दीवार तथा तल को पूरी तरह से साफ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक तथा नगरपालिका परिषद मंडला के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।