जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में निवास विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी कला में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 0.48 लाख की लागत से सड़क के दोनों तरफ वृहद स्तर में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जीर्णोद्धार के अंतर्गत गैप फिलिंग भी कराई गई। इस अभियान में वर्षा का जल अधिक से अधिक संचयन करना प्राथमिकता में रखा गया है।