5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस एवं म.प्र. शासन द्वारा नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ जनपद पंचायत कुण्डम की ग्राम पंचायत बघराजी के जोगीतालाब के कायाकल्प कार्यक्रम में संभागायुक्त अभय वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास अरविंद यादव की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्बोधन देते हुये संभागायुक्त अभय वर्मा ने जनसहभागिता, जनभागीदारी की महता पर बल देते हुये आह्वाहन किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये जितनी भी जल संरचनायें है उनका रखरखाव, मरम्मत जनभागीदारी से कराया जाये। अधिक से अधिक जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य किये जाये। पौधारोपण का कार्य पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये बहुतायात में किया जाये। पौधो की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये इस अवसर पर उन्होनें पर्यावरण की रक्षा करने हेतु ग्रामीणों को शपथ भी दिलवाया। शपथ में पर्यावरण की रक्षा करने, जल संरक्षण एवं संवर्धन करने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने, अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर बल दिया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कुण्डम के बघराजी ग्राम पंचायत में जनभागीदारी से जोगी तालाब का लैगून पद्धति से तालाब का पुनर्जीवन कार्य प्रगति पर है। संभागायुक्त द्वारा तालाब का अवलोकन कर श्रमदान किया गया एवं गर्मी के मौसम को देखते हुये सांकेतिक पौधारोपण भी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में ही तालाब के पुनर्उत्थान की विस्तृत जानकारी एवं कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। यह भी अवगत कराया गया कि यह कार्य अभी तक पूर्ण रूप से जनभागीदारी से ही कराया गया है तथा इस तालाब के अंदर छोटे-छोटे लैगून निर्मित कर तालाब को चार खण्डों में निर्मित किया जा रहा है। तालाब का एक हिस्सा निस्तार के लिये, एक हिस्सा पशु-पक्षी के लिये एवं एक हिस्सा मूर्ति विर्सजन के लिये आरक्षित किया गया है। तालाब का बडा हिस्सा मछली पालन के लिये उपयोग में लाया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डीवाट्स संरचना भी निर्मित करायी जा रही है जिससे तालाब में गंदा पानी नहीं जा पायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि यह तालाब एक मॉडल संरचना के रूप में निर्मित की जा रही है ताकि अन्य पंचायतें भी इसी प्रकार के तालाब अपने पंचायत क्षेत्र में बना सके। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी, स्वसहायता समूह की महिलाये एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होनें अपने उद्बोधन में जल संरक्षण एवं पौधारोपण के संबंध में अपने विचार रखे। पंचायत के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के तालाब पुनर्जीवन में उनके सक्रिय योगदान के लिये शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।