22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशजल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 5 जून से 16...

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 5 जून से 16 जून तक (नरसिहंपुर समाचार)

वृहद स्तर पर हुआ पौधरोपण

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित होने वाले नदियाँ और उनमें मिलने वाली सहायक नदियॉ एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण किया जायेगा।

ग्राम रामनिवारी में हुआ पौधरोपण

       कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधरोपण हुआ। इसी क्रम में ग्राम रामनिवारी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने वृहद स्तर पर पौधरोपण किया।

सेंट आरसेटी परिसर में किया गया पौधारोपण

       जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेन्ट- आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर के परिसर में समस्त स्टॉफ एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की शपथ दिलवाई ली गई। इस दौरान संस्थान द्वारा पौधरोपण करने और पौधों को संरक्षित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंध सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नरसिंहपुर जयदेव विश्वास, आशीष नामदेव, इन्चार्ज एफएलसीसी नरसिंहपुर राजेन्द्र सिंह पटैल, कार्यालय सहायक गगन शर्मा, श्रीमती सिंधु शर्मा एवं प्रशिक्षार्थी मौजूद थे।

पौधारोपण, चित्रकला, वन भ्रमण व निबंध लेखन कार्यक्रम हुए आयोजित

       जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्‍व पर्यावरण दिवस पर शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नरसिंहपुर के समन्‍वय से स्‍थानीय सभी हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के कक्षा 9 वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान स्‍थानीय विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं का विधिवत पंजीयन कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र- छात्राओं ने ”स्‍थानीय पर्यावरणीय समस्‍यायें क्‍या हैं और उनके समाधान में हमारी क्‍या भूमिका होगी”  विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर एकांत वन में प्रकृति भ्रमण किया गया। भ्रमण के उपरांत शासकीय हाईस्‍कूल तलापार नरसिंहपुर के पीछे उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नरसिंहपुर के बालिका छात्रावास परिसर में निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न हुई । निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा मनीषा चौधरी प्रथम, एमएलबी स्कूल की छात्रा कंचन लोधी द्वितीय और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा वैष्णवी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में एमएलबी स्कूल की छात्रा दीपिका चौधरी प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा आकांक्षा अग्रवाल द्वितीय एवं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा प्रियंका लोधी तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान छात्र- छात्राओं और शिक्षकों ने पौधारोपण भी किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्योहार ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति से नाता जोड़ें- अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें। इस कार्यक्रम में संगोष्‍ठी, प्रश्नोत्तरी, पौधरोपण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरूस्‍कार प्रदान किया। कार्यक्रम में प्राचार्य संदीप नेमा, पूर्व व्याख्याता बीपी मालवीय, आनंद नेमा, योग शिक्षक देवेंद्र ढीमोले ने पर्यावरण में पौधों का महत्व को रेखांकित कर उनका महत्व बताया।

       इस अवसर पर संस्‍था प्राचार्य जीएस पटैल, जिले के स्‍थानीय विद्यालयों शास. हाईस्‍कूल तलापार, पीएम केन्‍द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्‍या उमावि नरसिंहपुर, शासकीय नेहरू उमावि नरसिंहपुर, शासकीय सीएम राईज नरसिंहपुर एवं शासकीय चंदनदेवी हाई स्‍कूल नरसिंहपुर के छात्र- छत्राओं सहित इको क्‍लब के प्रभारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!