जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में जिले में आज़ से संचालित होगा नमामि गंगे अभियान जिले में विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशमी तक होंगे विविध आयोजन
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हो रहे जल संरक्षण.संवर्धन के विशेष अभियान नमामि गंगे अभियान में नागरिकों से बढ़.चढ़कर सहभागिता निभाने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव के निर्देश पर पारंपरिक देशज दृष्टि और संस्कार के अनुरूप जल तथा प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहते हुए वैज्ञानिक दृष्टि से जल के औषधतत्वए उसकी सार्वभौमिकता को प्राथमिकता आधारित नमामि गंगे अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से जिले में प्रारंभ हो रहा है। यह गंगा दशमी 16 जून तक चलेगा।जिले में जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिये विविध गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन कर अभियान को भव्य और व्यापक बनाया जाएगा।ये होंगी गतिविधियांनमामि गंगे विशेष अभियान के तहत जिले में जल संरचनाओं के उन्नयन कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर कराये जाएंगे। जल संरचनाओं से मिलने वाले गंदे पानी के नाले अथवा नालियों को डायवर्सन के उपरांत शोधित कर जल संरचना में छोड़ा जाएगा। जल संरचनाओं को व्यवसाय व रोजगार मूलक बनाने के उद्देश्य से पर्यटनए मत्स्य पालनए सिंघाड़े का उत्पादन जैसी संभावनाओं का स्पष्टतः निर्धारण किया जाएगा। चिन्हित जल संरचनाओं की मोबाइल ऐप से जियो टैगिंग भी की जाएगी। जल संग्रहण संरचना से निकाली गई मिट्टी एवं खाद का उपयोग स्थानीय कृषकों के खेतों में किए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी। जल संरचनाओं के किनारे पर यथा संभव बफर जोन तैयार किए जाएंगे। इस जोन में अतिक्रमण से बचाने एवं नदी तालाबों के कटावों को रोकने के लिए हरित क्षेत्र पार्क का विकास जैसे कार्य किए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में जल संरचनाओं के जल की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।नमामि गंगे अभियान के दौरान माई नदीए सिमरार नदी सहित अन्य ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं तालाबए झीलए कुंआए बावड़ी आदि के संरक्षणए पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण जिले में व्यापक अभियान चलेगा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है जिले में नमामि गंगे अभियान जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में संचालित किया जाना सुनिश्चित करें। प्राचीन और महत्वपूर्ण जल स्त्रोतों के निकट धार्मिक स्थानोंए मेले एवं पुरातात्विक सम्पदाओं पर वृहद साफ.सफाईए सजावट तथा लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंएभजनों से लोक रुचि के कार्यक्रम आयोजित करने कलेक्टर श्री प्रसाद ने अफसरों को निर्देशित किया है।विशेष अभियान में नदियों के सांस्कृतिक एवं पारम्परिक और वांग्मयी तथा लोक साहित्य अध्ययन एवं नदियोंए ऐतिहासिक पारम्परिक जल संरचनाओं को सदानीरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनों से सुझाव लिये जाएंगे। विशेष अभियान में ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।तिथिवार होंगे विविध आयोजनजन.जागरूकता के उद्देश्य से 6 जून को प्रत्येक नगरीय निकाय में जल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 8 जून को जन भागीदारी से श्रमदान कर जल संरचनाओं की साफ .सफाई की जाएगी। 9 जून को जल संरचनाओं के समीप कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।साथ ही 9 जून को ही जल संरक्षण विषय पर निबंधए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगाए जिसमें स्थानीय छात्र.छात्राएं सहभागिता करेंगे। 10 से 16 जून तक योजनानुसार जीर्णाेद्धार के साथ.साथ जल संरचनाओं की साफ.सफाई भी होगी। 15 व 16 जून को गंगा दशमी के अवसर पर प्रमुख जल स्रोतों के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गंगा आरतीए भजन समारोह इत्यादि आयोजित किये जायेंगें। इस अभियान के दौरान नगरीय क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के उपयोग के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।गंगादशमी पर जलाभिषेक अभियान का लेंगे संकल्पनदियों और जल संरचना के संरक्षणए संवर्धनए पुनरुद्धार और साफ .सफाई के लिए नियोजित जलाभिषेक अभियान का संकल्प गंगा दशमी 16 जून 2024 को कटनीवासी लेंगे। पूरे जिले में ग्रामए पंचायतए जनपदए नगरीय निकाय एवं मुख्यालयों में सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जलाभिषेक का संकल्प जनसामान्य द्वारा लिया जायेगा।