26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशसंसदीय क्षेत्र गुना एवं राजगढ़ की मतगणना शान्तिपूर्ण संपन्‍न (गुना समाचार)

संसदीय क्षेत्र गुना एवं राजगढ़ की मतगणना शान्तिपूर्ण संपन्‍न (गुना समाचार)

विधानसभावार अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त हुये मतों की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन एवं मतगणना प्रभारी प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में दिनांक 07 मई 2024 को हुये मतदान की मतगणना आज 04 जून 2024 को गुना जिले की सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गिनती प्रात: 08:00 बजे शासकीय स्‍नातकोत्‍तर के महाविद्यालय गुना के अलग-अलग कक्षों में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न करायी गयी।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी  

सहायक रिटर्निग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य मा. सिंधिया को 119692, धनीराम चौधरी को 3466, यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 43464, कन्‍छेदी लाल कुशवाहा को 817, एडवोकेट करन सिंह जाटव को 538, डी.एस. चौहान (एडवोकेट) को 140, मनीष श्रीवास्‍तव को 169, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 174, किसन लाल अहिरवार को 182, गजानंद कुशवाह को 249, मनमोहन को 212, महेन्‍द्र जैन भैयन को 297, मोहन को 313, राकेश को 479, हेमंत सिंह कुशवाह को 508 एवं नोटा को 1316 वोट प्राप्‍त हुये है ।  

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (अजा)  

सहायक रिटर्निग ऑफिसर गुना रवि मालवीय द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ज्‍योतिरादित्‍य मा. सिंधिया को 124494, धनीराम चौधरी को 2933, यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 37597, कन्‍छेदी लाल कुशवाहा को 371, एडवोकेट करन सिंह जाटव को 326, डी.एस. चौहान (एडवोकेट) को 87, मनीष श्रीवास्‍तव को 376, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 86, किसन लाल अहिरवार को 118, गजानंद कुशवाह को 231, मनमोहन को 114, महेन्‍द्र जैन भैयन को 190, मोहन को 177, राकेश को 220, हेमंत सिंह कुशवाह को 377 एवं नोटा को 1050 वोट प्राप्‍त हुये है ।  

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 30- चांचौड़ा  

सहायक रिटर्निग ऑफिसर चांचौड़ा विकास कुमार आनंद द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिग्विजय सिंह को 78356, डॉ. राजेन्‍द्र सूर्यवंशी को 1671, रोडमल नागर को 88077, अशोक पवार को 999 , जितेन्‍द्र सिंह को 770, दिनेश राजावत को  478, बाबू सिंह को 196 , रामचरण प्रजापति को 268, विशाल सोनी (एडवोकेट) को 502 , अनिल को 262, अनिल जैन को 534, जगदीश कारपेंटर को 297, राधेश्‍याम मालवीय को 457 , रोडमल को 564 , सुनील भील को 608 एवं नोटा को 1196 वोट प्राप्‍त हुये है ।  

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 31- राघौगढ़  

सहायक रिटर्निग ऑफिसर राघौगढ़ सुश्री अंजली रमेश द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दिग्विजय सिंह को 93177, डॉ. राजेन्‍द्र सूर्यवंशी को 2147, रोडमल नागर को 81640, अशोक पवार को 810, जितेन्‍द्र सिंह को 616, दिनेश राजावत को 623, बाबू सिंह को 142, रामचरण प्रजापति को 170, विशाल सोनी (एडवोकेट) को 390, अनिल को 240, अनिल जैन को 432, जगदीश कारपेंटर को 283, राधेश्‍याम मालवीय को 421, रोडमल को 619, सुनील भील को 519 एवं नोटा को 1151 वोट प्राप्‍त हुये है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!