15.9 C
Mandlā
Monday, February 10, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशलोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना संपन्न (मण्‍डला समाचार)

लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना संपन्न (मण्‍डला समाचार)

मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते हुए निर्वाचित

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों की डाक मतपत्रों की गणना तथा मंडला जिले की निवास, बिछिया एवं मंडला विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम के मतों की गणना चक्रवार शासकीय पॉलीटेक्निक मंडला में संपन्न हुई।

            रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री कुलस्ते को कुल 7 लाख 51 हजार 375 मत प्राप्त हुए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम रहे जिन्‍हें कुल 6 लाख 47 हजार 529 मत प्राप्त हुए हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महेश कुमार वट्टी को 37797 को मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा तथा तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जताया आभार

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतदान तथा मतगणना की प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपादित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडिया तथा राजनैतिक दल के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सम्मिलित प्रयास तथा बेहतर समन्वय से ही जिले में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!