राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत रेलवे चिकित्सालय कटनी एवं एसीसी चिकित्सालय, कैमोर में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कटनी जिले में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सोमवार को रेलवे चिकित्सालय कटनी एवं एसीसी चिकित्सालय कैमोर में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया।वैक्सीनेशन कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेंद्र दीवान ने बताया है कि केंद्रीय टी बी निदेशालय एवं राज्य क्षय मुख्यालय, भोपाल द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार, कटनी जिले में चल रहे एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाये जाने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अठया के मार्गदर्शन में रेलवे चिकित्सालय, कटनी तथा एसीसी चिकित्सालय, कैमोर में सोमवार को विशेष वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें रेलवे चिकित्सालय के एसीएमएस डॉ. स्मित श्रीवास्तव, सीएचआई अनुज सोनी, चीफ मैट्रन विभा कुमारी, एसीसी चिकित्सालय के डॉ. जुरिक महेश सहित चिकित्सकीय स्टॉफ एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। साथ ही दोनों चिकित्सालयों में पूरे जून माह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बीसीजी वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किये जाने की सहमति भी प्रदान की