25 C
Mandlā
Thursday, January 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशजैविक खाद कीटनाशक एवं सिंचाई प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण (कटनी समाचार)

जैविक खाद कीटनाशक एवं सिंचाई प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण (कटनी समाचार)

जैविक खाद कीटनाशक एवं सिंचाई प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण

  मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित विकास खंड बड़वारा के ग्राम पंचायत भवन सुतरी में ग्राम सुतरी एवं मोहनी के प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिवस कार्य कर चुके 35 महिला एवं पुरुषों को 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। कम लागत तकनीकी जीरो बजट फार्मिंग के अंतर्गत कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से जैविक खाद एवं कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम में उपलब्ध संसाधन चारा पैरा कचरा भूसा गोबर फसल अवशेष पत्तियां डंठल केला के डंठल एवं पत्तियों से गोबर कंपोस्ट बनाने की जानकारी दी गई। 4 माह में बनने वाली गोबर कंपोस्ट को बोने से पूर्व भूमि में मिलाकर जुताई करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान शीघ्र खाद के अंतर्गत जीवामृत एवं मटका खाद बनाने तथा फसलों में उपयोग करने की जानकारी दी गई प्रशिक्षण मे केंचुआ खाद 30 से 45 दिन में बनाने तथा 6 से 8 कुंतल प्रति एकड़ उपयोग करने एवं केंचुआ खाद एवं केंचुआ से वार्षिक आय की जानकारी दी गई। अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कम लागत में धान की श्री विधि का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस विधि में प्रति हेक्टर 5 किलो बीज की आवश्यकता होती है। खेत तैयार कर 9 से 11 दिन का पौधा नर्सरी से उखाड़ कर कतार से कतार 9 इंच एवं पौधा से पौधा की दूरी 9 इंच पर एक-एक पौधा नर्सरी से उखाड़ने के आधे घंटे में रोपाई करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस विधि से उत्पादन सामान्य से डेढ़ गुना अधिक होगा। प्रशिक्षण में कृषक राकेश उपाध्याय पंचायत सचिव शिवलाल कुशवाहा रोजगार सहायक पुष्पराज पटेल कृषक गोरेलाल एवं रामकिशोर यादव तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!