26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशगुना संसदीय क्षेत्र की अशोकनगर जिले की अशोकगनगर, चंदेरी एवं मुंगावली विधानसभा...

गुना संसदीय क्षेत्र की अशोकनगर जिले की अशोकगनगर, चंदेरी एवं मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन परिणाम घोषित (अशेाक नगर समाचार)

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को तीनों विधानसभा क्षेत्र से 01 लाख 25 हजार 639 वोटों से मिली बढ़त

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 04 जून 2024 को जिला मुख्यालय अशोकनगर स्थित शासकीय विधि महाविद्यालय मारूप अशोकनगर में संसदीय क्षेत्र 04 गुना अंतर्गत अशोकगनर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों 032 अशोकनगर, 033 चंदेरी तथा 034 मुंगावली की मतगणना संपन्न हुई। मतगणना में तीनों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह से 01 लाख 25 हजार 639 वोटो की बढ़त प्राप्त हुई। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 02 लाख 83 हजार 879 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 01 लाख 58 हजार 240 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र 032 अशोकनगर में कुल 163380 मतों की गणना 20 राउण्‍ड में की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 99324, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्‍मीदवार यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 55975 तथा अन्‍य दलों के उम्‍मीदवार धनीराम चौधरी को 3728, कन्‍छेदीलाल कुशवाह को 794,एडवोकेट करनसिंह जाटव को 800, डी.एस.चौहान(एडवोकेट) को 69,मनीष श्रीवास्‍तव को 201, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 101,किसनलाल अहिरवार को 112,गजानंद कुशवाह को 184,मनमोहन को 99,महेन्‍द्र जैन भैयन को 204,मोहन को 176,राकेश को 311, हेमंत सिंह कुशवाह को 378,नोटा को 924 मत प्राप्‍त हुए। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी में 146324 मतों की गणना 17 राउण्‍ड में की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 91470, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्‍मीदवार यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 47498 तथा अन्‍य दलों के उम्‍मीदवार धनीराम चौधरी को 2946, कन्‍छेदीलाल कुशवाह को 709,एडवोकेट करनसिंह जाटव को 629,डी.एस.चौहान(एडवोकेट) को 100, मनीष श्रीवास्‍तव को 128,मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 130, किसनलाल अहिरवार को 112, गजानंद कुशवाह को 136, मनमोहन को 131,महेन्‍द्र जैन भैयन को 193,मोहन को 201 राकेश को 384, हेमंत सिंह कुशवाह को 487,नोटा को 1070 मत प्राप्‍त हुए। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 034 मुंगावली में 155339 मतों की गणना 20 राउण्‍ड में की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को 93085, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्‍मीदवार यादवेन्‍द्र राव देशराज सिंह को 54767 तथा अन्‍य दलों के उम्‍मीदवार धनीराम चौधरी को 3306, कन्‍छेदीलाल कुशवाह को 791,एडवोकेट करनसिंह जाटव को 687,डी.एस.चौहान(एडवोकेट) को 78, मनीष श्रीवास्‍तव को 85, मोहम्‍मद जावेद अंसारी को 102, किसनलाल अहिरवार को 89,गजानंद कुशवाह को 164, मनमोहन को 100, महेन्‍द्र जैन भैयन को 225, मोहन को 216,राकेश को 379,हेमंत सिंह कुशवाह को 308,नोटा को 957 मत प्राप्‍त हुए। मतगणना स्‍थल पर मतगणना के पश्‍चात प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र की पांच- पांच वीवीपेट मशीनों की पर्चियों की गणना की गई। चाक चौबंद व्‍यवस्‍था के बीच संपन्‍न हुई मतगणना लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना चाक चौबंद व्‍यवस्‍था के बीच संपन्‍न हुई। मतगणना कार्य का निरीक्षण कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त मतगणना प्रेक्षक संजय शर्मा द्वारा सतत रूप से निरंतर किया जाता रहा। इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम मतगणना स्‍थल पर किए गए थे। मतगणना स्‍थल पर थ्री लेयर व्‍यवस्‍था के तहत मतगणना स्‍थल पर प्रवेश हेतु चेकिंग प्‍वांइट लगाये गये थे। चेंकिग के दौरान प्रवेश हेतु परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया। मतगणना स्‍थल पर सीसीटीव्‍ही कैमरे के माध्‍यम से पूरी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी रखी गई। साथ ही प्रत्‍येक राउण्‍ड की मतगणना के परिणामों की घो‍षणा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा माईक से की गई। मीडिया सेंटर रहा सक्रिय मतगणना कव्‍हरेज के लिए मतगणना स्‍थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर में पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी रही। मीडिया सेंटर में पत्रकारों को प्रत्‍येक मतदान केंद्रों की राउण्‍डवार मतगणना की जानकारी उपलब्‍ध कराई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!