लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना 04 को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज में संपन्न होगी। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतगणना स्थल पर दो बिस्तरीय आईसीयू अस्पताल स्थापित किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल हेल्थ कैंप भी लगाया गया है, ताकि आवश्यकता पडने पर मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।