लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों के तहत सोमवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में मतगणना की मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा तथा सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल में ईव्हीएम तथा डाक मतपत्रों से मतगणना के लिए नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को निर्धारित प्रारूप में चक्रवार परिणाम तैयार किये जाने तथा टेबुलेशन आदि की रिहर्सल कराई गई। इसी प्रकार ईव्हीएम ट्रांसपोटेशन स्टॉफ एवं रनर्स को भी उनके कार्यों का अभ्यास कराया गया।