लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागृह में किया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा राजनैतिक दल के सदस्यों को 04 जून 2024 को शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में मतगणना की तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। इस दौरान प्रभारी अधिकारी मतगणना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि जिले की संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04-गुना की विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी एवं 29-गुना तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20-राजगढ़ की विधानसभा 30-चांचौडा़ एवं 31-राघौगढ़ की मतगणना का कार्य शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में 04 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से की जायेगी। स्ट्रांग रूम प्रात: 07:00 बजे खोले जायेंगे। डाक मत पत्रों की गणना रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय क्रमश: शिवपुरी एवं राजगढ़ में होगी। चारों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 20-20 टेबिल लगाए जाएंगे। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04-गुना की विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 29-गुना के 268 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20-राजगढ़ की विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौडा़ के 282 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 15 राउण्ड में किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ के 272 मतदान केन्द्रों की मतगणना का कार्य 14 राउण्ड में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 04-गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत खण्ड 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) के लिए लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक टी पालानीकुमार (SCS-2016 Cadre -TN) नियुक्त किये गये हैं।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत खण्ड 30-चांचौडा़ एवं 31-राघौगढ के लिए गणना प्रेक्षक श्री राम कुमार पोद्दार (SCS-2017 Cadre -BH) नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबिल पर 1 गणना पर्यवेक्षक, 1 गणना सहायक एवं 1 माइक्रो ऑब्जर्वर के मान से नियुक्ति की गई है। मतगणनाकर्मियों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 03 जून 2024 प्रात: 8 बजे गणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया जायेगा एवं तृतीय रेण्डमाईजेशन दिनांक 04 जून को प्रात: 5 बजे किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि गणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर अपना आई कार्ड लाना अनिवार्य है। सभी गणना अभिकर्ता आई कार्ड के साथ वैधानिक पहचान पत्र दस्तावेज भी लेकर आएं। मतगणना हॉल में धूम्रपान एवं तंबाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं रहेगी। प्रत्येक गणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे, जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जावेगी।
बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्डे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चांचौड़ा विकास कुमार आनंद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क विभाग सुश्री सोनिया परिहार, सहायक नोडल अधिकारी बी.एस.मीना सहित राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्य उपस्थित रहे।