कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने आज शनिवार को सुबह सर्किट हाउस दतिया पहुंचकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए नियुक्त प्रेक्षक के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेक्षक के ठहरने एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सर्किट हाउस मे मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्किट हाउस में विधुत व्यवस्था साफ-सफाई एवं पेयजल, भोजन, कम्प्यूटर आदि की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहे। कलेक्टर ने बताया कि 20 सेवढ़ा एवं 21 भाण्ड़ेर के लिए प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 7665750000 एवं 22 दतिया के लिए प्रेक्षक श्री अंबरीश कुमार जिनका मोबाईल नम्बर 9450975506 रहेंगे।