कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज शनिवार शाम को दतिया के सौन्दर्यीकरण के संबंध में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग भारत शासन द्वारा दतिया शहर को सौन्दर्यीकरण किये जाने के लिए कुल राशि 25 करोड़ देकर स्वीकृति दी है। जिसमें पीताम्बरा कोरीडोर, सीतासागर, राजगढ़ पैलेस को हेरीटेज, नगर पालिका के सामने के स्थान, रिंग रोड़ पर पार्किग इत्यादि शामिल है। उन्होंने पटवारी एवं आरआई आदि से अपनी रिपोर्ट तैयार कर 6 जून से पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दतिया के सभी लोगों से सहमति लेकर शहर को सौन्दर्यीकरण कराने का अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 6 जून को भारत सरकार से पर्यटन विभाग का दल निरीक्षण करने आ रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।