शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय हरित कोर योजना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अवगत कराया गया कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है, तंबाकू तथा धूम्रपान मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है तथा लोगों में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटका आदि के सेवन से कई तरह की बीमारी का खतरा बना रहता है। तंबाकू सेवन से मनुष्य को कैंसर, टीवी, टीवी रोग, हृदय रोग तथा नसों के रोग होने की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन करने से रोकना और इससे होने वाले नुकसान के प्रति समाज को जागरूक करना। हर वर्ष डब्ल्यू एच ओ की ओर से इसकी एक थीम उद्योग की दखल से बच्चों की रक्षा करना है जो कि वर्ष भर इसी थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार खरे ने महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को नशा न करने, तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर तंबाकू व उससे बने उत्पादों से होने वाली बीमारियों के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लें, कि ना हम तंबाकू का सेवन करेंगे, और ना ही दूसरों को तंबाकू का सेवन नहीं करने देंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर माधुरी गर्ग अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉक्टर रुक्मणी प्रताप सिंह जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्रीमती लक्ष्मी नायक, श्रीमती उर्मिला दुबे, विजय सेठिया, शंकर तिवारी, नितेश तिवारी, साधना मिश्रा, भानु प्रताप, अर्चना चतुर्वेदी, संध्या तिवारी, शिवानी तिवारी, प्रशांत मिश्रा, स्वाति तिवारी, विश्व प्रताप विश्वकर्मा, रागिनी त्रिपाठी, भगवती राय, शशिकला, राहुल रैदास आदि विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।