लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की मतगणना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री दुबे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ससंदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद की विधानसभा सेगमेंट 140-उदयपुरा तथा संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा की विधानसभा सेगमेंट 141-भोजपुर, 142-सांची तथा 143-सिलवानी की शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना की तैयारियों से अवगत कराया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 04 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रातः 08 बजे से मतगणना की जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के सभी आठ विधानसभा सेगमेंट से प्राप्त कुल 6629 डाक मतपत्र जिला कोषालय रायसेन के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। इसी प्रकार सेवा निर्वाचकों से 31 मई को अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त 604 ईटीपीबीएमएस डाक मतपत्र भी जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। यह सभी डाक मतपत्र सी-1 अर्थात 03 जून 2024 को मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा द्वारा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि ईवीएम मतों की गणना संबंधित विधानसभा सेगमेंट के एआरओ द्वारा 04 जून 2024 को प्रातः 08 से निर्धारित कक्षों में की जाएगी। विधानसभा सेगमेंट 140-उदयपुरा के 308 मतदान केन्द्रों हेतु दो कक्षों में 21 टेबल, 141-भोजपुर के 310 मतदान केन्द्रों हेतु दो कक्षों में 21 टेबल, 142-सांची के 332 मतदान केन्द्रों हेतु दो कक्षों में 21 टेबल व 143-सिलवानी के 276 मतदान केन्द्रों हेतु 18 टेबल पर ईवीएम मतों की गणना की जाएगी।
मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी के दृष्टिगत की गई है समुचित व्यवस्थाएं
मतगणना स्थल की त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई है। जिसमें सीएपीएफ, एसएएफ व राज्य पुलिस बल के जवान तैनात हैं। इनके अतिरिक्त 250 से अधिक पुलिस के जवान मतगणना दिवस पर सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगे। भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर पर्याप्त पेयजल, कूलर की व्यवस्था की गई है तथा किसी भी आकस्मिक चिकित्सकीय आवश्यकता हेतु मतगणना स्थल पर अस्थायी अस्पताल व चिकित्सा दल की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर संचार साधनों से युक्त मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है।
मतगणना परिसर में मोबाईल, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्टॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि मतगणना परिसर में केवल अधिकृत स्तर से जारी किए गए पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा तथा मोबाईल, स्मार्ट वॉट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिकी डिवाइस के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गणना अभिकर्ताओं की भोजन व पानी की व्यवस्था हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी की ओर से दो व्यक्तियों को भोजन व पानी पहुंचाने हेतु अनुमति दी जा सकेगी।
ईवीएम वीवीपैट स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से हो रही सतत् निगरानी
ईवीएम-वीवीपैट के स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी सीसीटीवी डिस्प्ले द्वारा वर्तमान में संसदीय क्षेत्र-17 होशांगाबाद के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। मतगणना हेतु अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकती है, इसके साथ प्रावधानों के संबंध में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया । मतगणना उपरांत ईवीएम की सीलिंग व निर्वाचन सामग्री की सीलिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। वीवीपेट को मतगणना उपरांत ईवीएम वेयरहाउस में रखा जाना व कमीशनिंग में प्रयुक्त एसएलयू स्टोरेज रूम से संबंधित विधानसभा सेगमेंट के ईवीएम स्ट्रांग रूम आयोग के निर्देशानुसार रखे जाने की प्रक्रिया से राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।