जिला प्रशासन द्वारा पोषण के खिलाफ जारी जंग के लिए सभी विकासखंडो में रेवा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन में रेवा कैंप का आयोजन प्रत्येक शनिवार को ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में किया जा रहा है जहाँ स्वास्थ्य सेवा की पहुँच सुलभ नहीं है। रेवा स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य सेवायें गाँव गाँव तक पहुंच रही है। रेवा स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से कुपोषण की पहचान की जा रही है जिसमें बच्चों के आयु के अनुसार उचित वृद्धि ना होना, उनमे पोषक तत्व की कमी को प्रदर्शित करता है, बच्चों को चिन्हित करने में बाद आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं द्वारा निरंतर फ़ॉलोअप लिया जाता है जिससे बच्चे सैम श्रेणी से मैम श्रेणी में आ रहे है। रेवा स्वास्थ्य कैंप में महिला स्वास्थ्य, माताओं की देखभाल, धात्री माताएँ सहित अन्य लोग भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें रहे है। आयुष विभाग वात, पित्त और कफ में संतुलन बनाकर रोगियों का उपचार करता है, जिससे सम्बंधित बीमारियां पूरी तरह ठीक हो सके। महिला एवं बाल विकास विभाग निरंतर रूप से माताओं और बच्चों के पोषण आहार पर महत्वपूर्ण सलाह देता है,जिससे दवा के साथ स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता बढे।आंगनवाड़ी द्वारा वितरित किया जाने वाला टीएचआर का उपयोग कर विभिन्न व्यंजनों के माध्यम से बच्चों में भोजन के प्रति रूचि बढ़ाई जाती है, साथ ही कैंप में आये सभी लोगों को खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग बीपी शुगर आदि गंभीर रोगों की जाँच कर उनका उपचार कर रहा है।रेवा कैंप एक साँझा प्रयास है जिसमें सभी विभाग अपनी भूमिका निभा रहे है।
इसी क्रम में आज आयोजित रेवा कैंप के दौरान वार्ड नं. 12 एवं 13 कंपनी चौक पुरानी डिंडौरी में 135, वार्ड नं. 05 शिव शक्ति भवन शहपुरा 75, ग्राम पंचायत उफरी बैगा टोला .जनपद पंचायत बजाग में 148., ग्राम पंचायत छिवली जनपद पंचायत डिंडौरी में 350, ग्राम पंचायत चकमी जनपद पंचायत करंजिया में 182, ग्राम मसूरघुघरी (खाईपानी) जनपद पंचायत मेंहदवानी में 78, ग्राम पंचायत किवाड़ जनपद पंचायत समनापुर में 67 तथा ग्राम पंचायत रनगांव के ग्राम मुन्गेला जनपद पंचायत शहपुरा में 145 लोगों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया।