मलेरिया निरोधक माह अंतर्गत आज शनिवार को पुरानी जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर मलेरिया रोग की भयाभयता एवं रोग से बचाव के बिंदुओं पर चर्चा कर मलेरिया रोग के लक्षण, कारक, बचाव से सुसज्जित प्रचार सामग्री के साथ मलेरिया निरोधक रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ जिले में भ्रमण कर मलेरिया रोग के फैलने के कारण, मलेरिया रोग के लक्षण, इससे बचने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा देकर जनसमुदाय में जनजागृति का कार्य करेगा। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. समीर किरार, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ टीकाराम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुनीत माहेश्वरी, स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।मलेरिया निरोधक माह का कार्यक्रम आज सभी विकासखंडों में भी खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया है।